राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Jun 24 2022 5:41PM उद्धव ठाकरे के समर्थन में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने निकाली विशाल रैलीकोल्हापुर 24 जून (वार्ता) महाराष्ट्र के कोल्हापुर में शिवसेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के समर्थन में ऐतिहासिक दशहरा चौक से विशाल रैली निकाली। श्री ठाकरे के खिलाफ शिवसेना (एसएस) के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री एकनाथ शिंदे के बगावत के बाद पार्टी ने आक्रामक रुख अपनाया है। पूर्व विधायक एवं राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष राजेश क्षीरसागर भी आज श्री शिंदे के खेमे में चले गये। महिला कार्यकर्ताओं सहित जिला एसएस कार्यकर्ता, पार्टी सांसद संजय मांडलिक, जिला अध्यक्ष संजय पवार, विजय देवने और मुरलीधर जाधव और एसएस जिला प्रभारी अरुण धुडवाडकर के नेतृत्व में दशहरा चौक पर एकत्र हुए और श्री ठाकरे के समर्थन में नारे लगाते हुए अपनी रैली शुरू की और श्री शिंदे तथा क्षीर सागर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। शनिवार पेठ क्षेत्र के निवासी श्री क्षीरसागर के घर पर पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गयी। क्योंकि रैली उनके घरके पास से गुजरने वाली थी। सभा को संबोधित करते हुए श्री धुडवाडकर ने शिव सेना प्रमुख को धोखा देने वालों को चेतावनी दी और कहा कि अतीत में पार्टी में ऐसे कई तूफान आए लेकिन शिवसेना को अभी तक किसी ने भी सीधी चुनौती देने की हिमाकत नहीं की है। सांसद श्री मांडलिक ने कहा कि वे शिव सेना विधायक, जो गुवाहाटी में श्री शिंदे के खेमे में गए हैं उन्हें मुंबई लौटने के बाद श्री ठाकरे के खेमे में लौटने का निर्णय लेना चाहिए।त्रिपाठी, उप्रेतीवार्ता