Friday, Mar 29 2024 | Time 17:41 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


मोदी जी, कम से कम जनता की सांस पर तो जीएसटी मत लगाओ: मोहन जोशी

पुणे, 19 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र कांग्रेस के उपाध्यक्ष मोहन जोशी ने सोमवार को कहा कि जहां देश की जनता आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न मना रही है, वहीं केंद्र की भाजपा की मोदी सरकार ने लोगों की दैनिक जरूरतों पर पांच फीसदी जीएसटी लगाकर फिर साबित कर दिया है कि भाजपा की मोदी सरकार जनविरोधी है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार को कम से कम लोगों की सांसों पर जीएसटी नहीं लगाना चाहिए, जबकि गेहूं , गेहूं का आटा, चावल, पोहा, ज्वार, बाजरा, गुड़, दही, पनीर जैसे आवश्यक सामग्री पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाना उचित नहीं है। श्री जोशी ने पत्र के जरिए यह बात कही है।
श्री जोशी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और नोटबंदी, जीएसटी के गलत क्रियान्वयन के साथ-साथ मुट्ठी भर उद्योगपतियों की आर्थिक नीति से देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। लोग भारी महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि अब लोगाें की सांस पर जीएसटी लगाना बाकी है।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image