Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:19 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


बेअदबी के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसजीपीसी ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

अमृतसर, 22 जुलाई (वार्ता) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के महासचिव जत्थेदार करनैल सिंह पंजोली के नेतृत्व में शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अंबाला के नाम मांग ज्ञापन सौंपा, जिसमें 20 जुलाई 2022 को अंबाला जिले के बेबील गांव में पंजाबी गुरुद्वारा साहिब में ग्रंथ साहिब की बेअदबी का अपराध करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
श्री पंजोली ने कहा कि एसजीपीसी ने मांग की कि आरोपी लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि सिखों और हर धर्म के लोगों के बीच गुरु ग्रंथ साहिब के प्रति बहुत श्रद्धा है, लेकिन बेअदबी की इस घटना ने सिख संगत (समुदाय) की भावनाओं को गंभीर रूप से आहत किया है। इस बेअदबी अपराध के आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा जाना चाहिए। आरोपियों का पता लगाने के अलावा उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295-ए के तहत कार्रवाई करने के बाद उन पर यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम) के तहत मुकदमा चलाया जाना चाहिए।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image