Friday, Apr 26 2024 | Time 01:41 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


जयकवाड़ी बांध से छोड़ा जा रहा ज्यादा पानी

औरंगाबाद, 03 सितंबर (वार्ता) महाराष्ट्र के नासिक जिले के ऊपरी बांधों से प्रति सेकेंड 68 हजार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने के बाद सिंचाई अधिकारियों ने शनिवार को स्थानीय जयकवाड़ी बांध से ज्यादा पानी की निकासी बढ़ा दी। कमांड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (सीएडीए) के आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि आज शाम साढ़े सात बजे से 18 गेटों को खोलकर वहां से 56,592 क्यूसेक प्रति सेकेंड पानी छोड़ा गया। फिलहाल, बांध 98 प्रतिशत तक भरा हुआ है जो कुल क्षमता का 463.826 मीटर है।
जिला प्रशासन ने पहले ही नदी किनारे के सभी गांवों को चेतावनी जारी कर दी है और उन्हें कहा कि बांध से पानी छोड़े जाने के कारण वे नदी के पास न जाएं।
श्रद्धा, उप्रेती
वार्ता
image