Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:42 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


सीएलपी का भाजपा में विलय मंजूर : तावडकर

पणजी 15 सितंबर (वार्ता) गोवा विधानसभा के अध्यक्ष रमेश तावडकर ने गुरूवार को कहा कि उन्होंने कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के दो-तिहाई सदस्यों के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में विलय को स्वीकार कर लिया है।
श्री तावडकर ने पत्रकारों से कहा, “मैं कल दिल्ली के दौरे पर था। वापस आने के बाद मैंने प्रक्रिया पूरा किया और अब विलय को मंजूरी प्रदान कर दी गई है।” वे दिल्ली में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने गए थे।
इस बीच, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि कल भाजपा में शामिल हुए सभी आठ विधायकों को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से मिलाने के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि इसके लिए अभी दिन निर्धारित नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि बुधवार को कांग्रेस के आठ विधायकों ने अपने विधायक दल का विलय भाजपा में करने के लिए प्रस्ताव पेश किया था। बाद में वे मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और गोवा के भाजपा अध्यक्ष सदानंद शेट तानावडे की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए।
इस बीच, बुधवार की घटना के बाद गोवा कांग्रेस के डेस्क प्रभारी दिनेश गुंडू राव गोवा पहुंचे और उनकी पार्टी के नेताओं और बचे हुए तीन विधायकों से बातचीत करने की संभावना है। यद्यपि, उन्होंने इस विलय पर किसी प्रकार की टिप्पणी करने से मना कर दिया।
वहीं, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई से राज भवन में मुलाकात की। श्री सावंत ने बाद में पत्रकारों को कहा कि बैठक के दौरान राजनीतिक निर्णयों पर चर्चा नहीं हुई।
अभय.संजय
वार्ता
image