Tuesday, Apr 16 2024 | Time 13:56 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


हाईकोर्ट ने शिंदे सरकार को झटका दिया है : तापसे

मुंबई, 03 दिसम्बर (वार्ता) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महाराष्ट्र के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने शनिवार को कहा कि बंबई उच्च न्यायालय ने महा विकास अघाड़ी सरकार के विकास कार्यों को रोकने के फैसले पर अंतरिम रोक लगाकर शिंदे-फडणवीस सरकार को झटका दिया है।
श्री तापसे ने कहा , “ हम पहले ही कहते रहे हैं कि शिंदे-फडणवीस सरकार का प्रशासन शुरू से ही अनियोजित है। शिंदे-फडणवीस सरकार ने एमवीए सरकार द्वारा लिए गए सभी निर्णयों और विकास कार्यों को रद्द करने की योजना बनाई थी, लेकिन उच्च न्यायालय के फैसले ने साबित कर दिया है कि एमवीए सरकार के निर्णय सही थे।
उन्होंने आरोप लगाया है कि शिंदे-फडणवीस सरकार अधिकारियों को बैठाकर खिला रही है और पांच महीने से नियुक्ति के इंतजार में बैठे 500 अधिकारियों की नियुक्ति नहीं कर जनता का पैसा बर्बाद कर रही है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को तत्काल नियुक्ति दी गई होती तो वे सार्वजनिक मामलों पर ध्यान देते, लेकिन शिंदे-फडणवीस सरकार इस तरह के फैसले लेने के बजाय भावनात्मक चुनौतियों, फैसलों और भावनात्मक मुद्दों पर राजनीति करने में लगी है।
संतोष अशोक
वार्ता
image