Friday, Apr 19 2024 | Time 10:16 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


कोश्यारी ने पुस्तक का विमोचन किया

मुबंई 04 दिसंबर (वार्ता) महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने स्वतंत्र पत्रकार एवं प्रेरक वक्ता दत्ता जोशी की पुस्तक ''मूविंग एस्पिरेशंस - 25 इम्पैक्टफुल स्टोरीज ऑफ नेक्स्टजेन'' के मराठी और अंग्रेजी संस्करण का रविवार को राजभवन में विमोचन किया।
श्री कोश्यारी ने कहा कि दूसरी पीढ़ी के युवा पुरुष और महिलाएं महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में पारिवारिक व्यवसायों में नवीन अवधारणाओं के साथ आ रहे हैं। ये युवक और युवतियां उच्च शिक्षित हैं और वैश्विक व्यापार प्रवृत्तियों की जानकारी रखते हैं।
उन्होंने कहा कि यदि दस युवा इन उद्यमियों की सफलता की कहानी से प्रेरणा लेते हैं तो उन्हें और राज्य को लाभ
होगा।
इस अवसर पर कवित्सु रोबोट्रोनिक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कौस्तुभ फडतारे, भारतीय उद्योग परिसंघ के मराठवाड़ा जोनल अध्यक्ष प्रसाद कोकिल और राज्य के दूसरी पीढ़ी के युवा उद्यमी उपस्थित थे।
पुस्तक में राज्य भर के दूसरी पीढ़ी के 25 बिजनेस लीडर्स और पारिवारिक व्यवसायों के उद्यमियों की सफलता की कहानियां हैं।
जांगिड़ अशोक
वार्ता
image