Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:36 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


छत्रपति संभाजी महाराज पर बयान पर माफी मांगे पवार : दरेकर

कोल्हापुर 07 जनवरी (वार्ता) महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने शनिवार को कहा कि छत्रपति संभाजी महाराज पर अपने विवादित बयान पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता एवं राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अजीत पवार को माफी मांगनी चाहिए।
श्री दरेकर ने कहा कि शिंदे-फडणवीस सरकार जनता के फायदे के कई फैसले लेकर बहुत अच्छे से काम कर रही है।उन्होंने दावा किया कि यह सरकार न केवल अगले चुनाव में बल्कि अगले 25 वर्षों में फिर से सत्ता में आयेगी।
मंत्रिमंडल के विस्तार के संबंध में विधायक संजय शिरसाट के बयान पर उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार जल्दी होगा तथा इसके निर्णय का अधिकार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का है और वहीं इस पर उचित निर्णय लेंगे।
शिवसेना सांसद संजय राउत के बारे में श्री दरेकर ने कहा कि वह (श्री राउत) अपना संतुलन खो चुके हैं और हताश हो गये हैं।
अशोक
वार्ता
image