Friday, Apr 19 2024 | Time 14:16 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र में सरकारी परिवहन निगम के 90 हजार कर्मचारियों को वेतन नहीं : तापसे

मुंबई, 13 जनवरी (वार्ता) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रदेश प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा कि जनवरी माह की शुरूआत होने के बावजूद महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के कर्मचारियों को अब तक वेतन नहीं मिला है।
श्री तापसे ने एक बयान में कहा कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के दौरान इन कर्मचारियों के वेतन के लिए राज्य सरकार के खजाने से प्रति माह 360 करोड़ रुपये देने का प्रावधान किया गया था और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भले ही छह माह से शिंदे-फडणवीस सरकार सत्ता में है, लेकिन यह दुखद है कि कर्मचारियों के वेतन का भुगतान समय पर नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार आती भी है तब भी एमएसआरटीसी कर्मचारियों के लिए वेतन का बोझ समान ही रहेगा, इसलिए श्री तापसे ने सार्वजनिक रूप से सदावर्ते और पडलकर की भूमिका की घोषणा करने की अपील की है, जिन्होंने गठबंधन सरकार के समय कर्मचारियों का मसीहा बनने की कोशिश की थी।
अभय अशोक
वार्ता
image