Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:12 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


गडकरी को जान से मारने की धमकी देने वाले की पहचान

नागपुर, 15 जनवरी (वार्ता) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गई है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यूनीवार्ता को यह जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार नागपुर पुलिस ने शनिवार को फोन करने वाले व्यक्ति का पता लगा लिया। उन्होंने बताया कि कर्नाटक के बेलगावी में जेल बंद एक कैदी ने श्री गडकरी को जान से मारने की धमकी दी थी।
उन्होंने कहा कि फोन करने वाले की पहचान कुख्यात गैंगस्टर और हत्या के आरोपी जयेश कांता के रूप में हुई है, जो बेलगावी जेल बंद है।
नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा कि जयेश कांता ने जेल से अवैध रूप से तीन बार फोन कर खामला, नागपुर में श्री गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय को धमकी दी।
जयेश ने टेलीफोन ऑपरेटर को बताया कि वह 'डी-गैंग सदस्य' था और उसने श्री गडकरी की सुरक्षा के लिए जबरन वसूली के रूप में 100 करोड़ रुपये की मांग की और मांग पूरी नहीं होने पर मंत्री को बम विस्फोट में मारने की धमकी दी।
जांगिड़ सैनी
वार्ता
image