Friday, Mar 29 2024 | Time 20:11 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


नवाब मलिक के बेटे के खिलाफ फर्जी दस्तावेज मामले में प्राथमिकी

मुंबई, 18 जनवरी (वार्ता) महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता नवाब मलिक के बेटे फराज मलिक के खिलाफ फर्जी दस्तावेज मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया कि फराज पर अपने वीजा आवेदन के साथ फर्जी दस्तावेज जमा करने का आरोप है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
रिपोर्टों के अनुसार, फराज और उसकी दूसरी पत्नी के खिलाफ कुर्ला थाने द्वारा उसके वीजा आवेदन के साथ नकली दस्तावेज जमा करने का मामला दर्ज किया गया है। विदेशी पंजीकरण कार्यालय (एफआरओ) ने जांच के दौरान पाया कि उसके और उसकी पत्नी हेमलीन द्वारा प्रस्तुत किए गए दस्तावेज नकली थे।
एफआरओ की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
यामिनी,आशा
वार्ता
image