Thursday, Apr 25 2024 | Time 11:13 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र: नासिक, औरंगाबाद, जालना व बीड में होगी संवाद यात्रा

मुंबई 05 फरवरी (वार्ता) शिवसेना नेता, युवा सेना प्रमुख और विधायक आदित्य ठाकरे की शिवसंवाद यात्रा के सातवें चरण की शुरुआत छह फरवरी से होगी।
महाराष्ट्र विधानसभा परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे नासिक, औरंगाबाद, जालना और बीड जिलों की चार दिवसीय शिवसंवाद यात्रा के दौरान श्री ठाकरे के साथ उपस्थित रहेंगे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार यह यात्रा कल से शुरू होगी और इगतपुरी, वडगांव पिंगला, सिन्नार, पलासे और नासिक जाएगी।
सात फरवरी को यात्रा नासिक जिले के नंदगांव के चंदोरी, विंचूर से शुरू होगी और औरंगाबाद जिले के वैजापुर तालुका के महलगांव में प्रवेश करेगी।
आठ फरवरी को, यात्रा जालना जिले के बदनापुर तालुका के सोमथाना गांव जाएगी। बाद में यह जालना जिले के रामनगर, घनसावगी पहुंचेगी और बीड जिले के गेवराई में प्रवेश करेगी।
यात्रा के अंतिम दिन नौ फरवरी को यह यात्रा औरंगाबाद जिले के नंदराबाद के पटोदा स्थित बिडकिन पहुंचेगी।
चार दिन के दौरे में, श्री आदित्य ठाकरे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे और बैठकों में हिस्सा लेंगे।
गौरतलब है कि जबसे एकनाथ शिंदे ने 40 विधायकों के साथ शिवसेना पार्टी में विद्रोह कर भारतीय जनता पार्टी की मदद से सरकार बनाई है, तब से श्री ठाकरे ने चरणबद्ध रूप से पूरे राज्य में शिवसंवाद यात्रा शुरू की है।
अभय.संजय
वार्ता
image