Thursday, Jun 8 2023 | Time 08:13 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


पुलिस ने धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम के आयोजकों को जारी किया नोटिस

मुंबई 18 मार्च (वार्ता) महाराष्ट्र के पालघर जिले में मीरा रोड पुलिस ने शनिवार को धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम के आयोजकों को नोटिस भेजकर उनसे एक हलफनामा देने को कहा ताकि वह अपने कार्यक्रम में कानून व्यवस्था का ध्यान रखें।
आयोजन शुरू होने से कुछ घंटे पहले महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति द्वारा की गई शिकायत के बाद पुलिस की ओर से नोटिस जारी किया गया है।
नोटिस में मीरा रोड पुलिस ने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों के कार्यक्रम स्थल पर आने की उम्मीद की जा रही है और कानून व्यवस्था बनाए रखना आयोजकों की जिम्मेदारी होगी। नोटिस में यह भी कहा गया है कि धीरेंद्र शास्त्री इससे पहले संत तुकाराम के बारे में गलत बातें बोल चुके हैं और यह आयोजकों की जिम्मेदारी बनती है कि संत तुकाराम पर किसी तरह की बयानबाजी न हो और किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोकें और आयोजकों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि वह इस तरह के बयानों से परहेज करें।
सोनिया, उप्रेती
वार्ता
More News
कोल्हापुर में भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, शिंदे ने दी चेतावनी

कोल्हापुर में भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, शिंदे ने दी चेतावनी

07 Jun 2023 | 7:15 PM

कोल्हापुर 07 जून (वार्ता) महाराष्ट्र में बुधवार को कोल्हापुर-बंद के दौरान व्यस्त महाद्वार रोड इलाके में आक्रामक भीड़ की ओर से तोड़ फोड़ और दुकानों पर पथराव से स्थिति और भी गंभीर हो गई है। उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े।

see more..
image