Friday, Mar 29 2024 | Time 06:29 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


विधायी कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें विधायक: पवार

मुंबई, 23 मार्च (वार्ता) महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता अजित पवार ने गुरुवार को विधायकों से कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान उन्हें विधायी कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए।
श्री पवार विधानसभा में उस समय नाराज हो गए, जब राज्य के एक मंत्री की व्यस्तता के कारण विधानसभा में एक प्रश्न को सुरक्षित रखना पड़ा। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब विधानसभा का सत्र चल रहा है तो मंत्रियों को विधायिका के काम को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि “आज विधानसभा में सरकार को प्रश्न संख्या दो को सुरक्षित रखने की शर्मिंदगी उठानी पड़ी क्योंकि राज्य के मंत्री बैठक में व्यस्त थे। सदन में ऐसी बातें लगातार हो रही हैं। सदन के रीति-रिवाजों और परंपराओं को कुचलने का काम किया जा रहा है।”
उन्होंने कहा कि “मंत्री की अनुपस्थिति के कारण प्रश्न को सुरक्षित रखने को उचित नहीं ठहराया जा सकता है। विधानसभा के इतिहास में इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ जब प्रश्नकाल के दौरान एक प्रश्न को इसलिए सुरक्षित रखा गया हो क्योंकि संबंधित मंत्री बैठक करने में व्यस्त हैं।”
अभय, यामिनी
वार्ता
image