Friday, Mar 29 2024 | Time 15:25 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


सार्वजनिक स्थानों की बिजली आपूर्ति बाधित नहीं की जानी चाहिए : पवार

मुंबई 23 मार्च (वार्ता) महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने गुरुवार को सदन में मांग की कि बकाया बिजली बिलों के लिए प्राथमिक विद्यालयों सहित सार्वजनिक संस्थानों की बिजली आपूर्ति बाधित नहीं की जानी चाहिए तथा राज्य सरकार को इसका स्थायी समाधान निकालने के लिए तत्काल रणनीतिक निर्णय लेना चाहिए।
श्री पवार ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय, ग्राम पंचायत कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप-जिला अस्पताल, जिला अस्पताल, ग्रामीण जलापूर्ति योजना जैसी सार्वजनिक सुविधाएं आम लोगों के दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण हैं, इसलिए बकाया बिजली बिलों के लिए ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित नहीं की जानी चाहिए। लेकिन प्रदेश में इन सार्वजनिक और महत्पूर्ण स्थानों पर विद्युत आपूर्ति काटे जाने की घटनाएं हो रही हैं, जिससे नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
श्री पवार ने कहा कि बिजली के बिलों के लिए इन सार्वजनिक वस्तुओं की बिजली कटौती अक्सर होती है, इसलिए राज्य सरकार ने इस संबंध में तत्काल नीतिगत निर्णय लेने की मांग की है।
श्रद्धा अशोक
वार्ता
image