राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: May 4 2023 8:07PM रक्षा मंत्रालय भारत परमाणु ऊर्जा आकांक्षा कार्यक्रम का करेगा आयोजनपुणे, 04 मई (वार्ता) पोखरण परमाणु परीक्षण-2 के 11 मई को 25 वर्ष पूरा होने के मौके पर रक्षा मंत्रालय नौ से 13 मई के बीच भारत परमाणु ऊर्जा आकांक्षा कार्यक्रम आयोजित करेगा।रक्षा मंत्रालय के गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय (डीजीक्यूए) ने पुणे के एनबीसी उपकरण विंग (एनबीसी ईडब्ल्यू) पूरे भारत में डीजीक्यूए संगठनों में उत्सव के कार्यक्रमों के समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी है।इस कार्यक्रम के अवसर पर पुणे के एनबीसीई विंग आपातकालीन प्रतिक्रिया अधिकारियों द्वारा 10 मई को परमाणु विकिरण और संदूषण संरक्षण उपकरण की एक सार्वजनिक प्रदर्शनी और इस विषय पर फिल्मों की स्क्रीनिंग का भी आयोजन कर रहा है।रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि पुणे का एनबीसीई विंग इस अवसर पर रेडियोलॉजिकल डिस्पर्सल डिवाइस (डर्टी बम) के निपटान से संबंधित जागरुकता बढ़ाएगा।श्रद्धा,आशावार्ता