Friday, Apr 26 2024 | Time 04:40 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


सोमैया ने एनजीटी से साई रिजॉर्ट की याचिका वापस ली

रत्नागिरी 28 मई (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने साई रिसॉर्ट मामले में राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) में दायर याचिका रविवार को वापस ले ली।
श्री सोमैया ने राज्य के पूर्व मंत्री अनिल परब और उनके सहयोगी सदानंद कदम के खिलाफ रत्नागिरी जिले के दापोली-मुरुड में समुद्र तट विनियमन क्षेत्र के एक अधिनियम की अवहेलना करते हुए एक रिसॉर्ट बनाने के लिए एनजीटी में एक याचिका दायर की।
न्यायाधीश दिनेश कुमार ने हालांकि श्री सोमैया को अनुमति दी कि अगर फैसला नहीं होता है तो वह एनजीटी में फिर से याचिका दायर कर सकते हैं।
श्री सोमैया के वकील ओंकार वांगिकर ने एनजीटी के समक्ष याचिका के जरिए अवैध निर्माण को गिराने की मांग की थी।
केंद्रीय पर्यावरण वन और परिवर्तन मंत्रालय के राष्ट्रीय तट प्रबंधन प्राधिकरण ने 2022 में अवैध निर्माण को गिराने का आदेश दिया था और 25 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था, लेकिन श्री परब और श्री कदम ने इस आदेश के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी, यह याचिका लंबित थी।
जांगिड़.संजय
वार्ता
image