राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Sep 8 2023 5:59PM चुनावी हलफनामे में आपराधिक मामलों का खुलासा न करने के मामले में फडणवीस बरीनागपुर, 08 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र में नागपुर की एक स्थानीय अदालत ने शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को राज्य में 2014 विधानसभा चुनाव के दौरान अपने चुनावी हलफनामे में दो आपराधिक मामलों का खुलासा न करने के मामले में आरोपों से बरी कर दिया।सिविल जज एस.एस. जाधव ने इस मामले पर फैसला सुनाया और कहा कि आरोप ‘पुष्ट' नहीं थे।वकील सतीश उके ने एक आवेदन दायर कर श्री फड़णवीस के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही की मांग की थी कि 1996 और 1998 में वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले दर्ज किए गए थे और उन्होंने 2014 में दायर अपने चुनावी हलफनामे में इन आपराधिक मामलों के बारे में विवरण का खुलासा नहीं किया था।न्यायाधीश ने सुनवाई के दौरान पाया कि श्री फड़नवीस ने किसी 'जानबूझकर इरादे' से इन आरोपों को नहीं छिपाया, जिसके कारण उन्हें बरी कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि इस मामले पर पांच सितंबर को सुनवाई होनी थी लेकिन मामले की तारीख बढ़ाकर आठ सितंबर कर दी गयी थी।श्रद्धा अशोकवार्ता