Friday, Oct 11 2024 | Time 11:09 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


रितेश पांडेय का गाना पिरितिया के मारल रिलीज

मुंबई, 09 सितंबर (वार्ता) भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने गायक-अभिनेता रितेश पांडेय का नया गाना पिरितिया के मारल रिलीज हो गया है।
पिरितिया के मारल गाना सैड सॉन्ग है, जो सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। गाने में रितेश पांडेय की आवाज बेहद दर्द भरी है जो लोगों के दिलों को टच करती है। गाने के म्यूजिक वीडियो में रितेश के साथ तोशी और कोमल सोनी नजर आ रही हैं।
वहीं, गाना पिरितिया के मारल को लेकर रितेश पांडेय ने कहा कि गाने के लिरिक्स और भाव बेहद सेंटीमेंटल है। इस गाने के जरिए हमने दर्द की विधा को अपने फैंस के सामने प्रस्तुत किया है जो उन्हें पसंद आ रही है और उम्मीद है कि वह सभी मिलकर मेरे इस गाने को बड़ा हिट बनाएंगे। उन्होंने कहा कि गाने की मेकिंग में सबों ने बेहद मेहनत की है। उन्होंने कहा कि सारेगामा हम भोजपुरी चैनल का मेरी लाइफ में महत्वपूर्ण योगदान है। इस चैनल ने भोजपुरी गीत संगीत की दुनिया में आमूल चूल परिवर्तन लाया जिसके बाद से पूरी दुनिया एक बार फिर से भोजपुरी इंडस्ट्री की कायल है। मेरे भी गाने लगातार समय-समय पर इस चैनल से आते रहते हैं। इस चैनल से मेरा पुराना नाता है और मुझे लगता है यह चैनल ऐसे ही फले फूले और आगे बढ़ता रहे। हम आने वाले दिनों में और एक से बढ़कर एक गाना लेकर आपकी सेवा में हाजिर रहें।
गाना पिरितिया के मारल के लिरिक्स सोनू सुधाकर ने लिखे हैं और जिसे संगीतबद्ध अभिषेक तिवारी ने किया है। वीडियो डायरेक्टर आशीष यादव है जबकि कोरियोग्राफी अनुज मौर्य ने की है।
प्रेम
वार्ता
image