राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Nov 11 2023 11:43AM शाहरूख खान ने फिल्म डंकी का पोस्टर शेयर कर लोगों को दीवाली की शुभकामना दीमुंबई, 11 नवंबर (वार्ता) बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान ने अपनी आने वाली फिल्म डंकी का पोस्टर शेयर कर लोगों को दीवाली की शुभकामना दी है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म डंकी का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था।शाहरुख ने डंकी का लेटेस्ट पोस्टर्स शेयर कर फैंस को दीवाली के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी हैं। शाहरुख खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है। इस ट्वीट में शाहरूख ने 'डंकी' के लेटेस्ट पोस्टर को शेयर किया है। ट्वीट में शाहरूख खान ने लिखा है,बिना ऐसी फैमिली के कैसे होगी दीवाली और कैसा होगा न्यू ईयर। असली मजा तो साथ चलने, साथ रुकने और साथ ही सेलिब्रेट करने में है, डंकी की पूरी दुनिया हैं ये उल्लू के पट्ठे। फिल्म डंकी शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, दिया मिर्जा, धर्मेंद्र, बोमन ईरानी, सतीश शाह, अहम भूमिका में हैं।यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।प्रेमवार्ता