राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Jan 30 2024 7:52PM संजय राउत के छोटे भाई संदीप खिचड़ी घोटाले में ईडी के सामने हुए पेशमुंबई, 30 जनवरी (वार्ता) महाराष्ट्र में कोविड लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को खिचड़ी वितरण में कथित घोटाले में शामिल होने के आरोप में शिवसेना (उद्धव गुट) नेता संजय राउत के भाई संदीप राउत मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के सामने पेश हुए।श्री राउत ने अपने भाई संदीप राउत को ईडी दफ्तर छोड़ा। खिचड़ी घोटाले के संबंध में संदीप राउत का नाम सामने आया है और ऐसा आरोप है कि 6.37 करोड़ रुपये के खिचड़ी घोटाले के अनुबंध में संलिप्त कंपनियों से जुड़े उनके खाते में धन प्राप्त हुआ था।एजेंसी को संदेह है कि संदीप राउत ने कथित घोटाले से लाभ उठाया। आरोप है कि सह्याद्रि रिफ्रेशमेंट ने बृहन्मुंबई नगर निगम से प्राप्त भुगतान का एक हिस्सा संजय राउत के परिवार के सदस्यों के खाते में भेजा था, जिसमें उनके भाई संदीप राउत भी शामिल थे। यह दावा किया गया है कि राजनेताओं से जुड़े एजेंटों ने अपने सहयोगियों के लिए बीएमसी से खिचड़ी के ठेके हासिल करने के लिए प्रभाव डाला।गौरतलब है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे परिवार की करीबी सहयोगी मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर भी कोविड-19 महामारी के दौरान बीएमसी द्वारा बॉडी बैग की खरीद से संबंधित एक कथित घोटाले की जांच में ईडी के समन के बाद ईडी अधिकारियों के सामने पेश हुईं। सैनी, यामिनीवार्ता