Friday, Oct 11 2024 | Time 14:50 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


फराह खान ने शोएब इब्राहिम के एक्ट की तारीफ की

मुंबई, 03 फरवरी (वार्ता) बॉलीवुड की जानीमानी कोरियोग्राफर फराह खान ने झलक दिखला जा के मंच पर शोएब इब्राहिम के एक्ट की तारीफ करते हुए कहा, यह ब्रॉडवे लेवल की परफॉर्मेंस है, ऐसा लगता है जैसे मुझे इस एक्ट से ओम शांति ओम पार्ट 2 की कहानी मिल गई है।
इस वीकेंड, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो, झलक दिखला जा, 'जश्न जूही का' नामक एक विशेष एपिसोड में बॉलीवुड की दरी जूही चावला की विरासत का जश्न मनाने के लिए तैयार है। जूही चावला के कुछ सबसे प्रतिष्ठित गीतों पर प्रतियोगियों द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने वाली डांस परफॉर्मेंस दी जाएगी। शोएब इब्राहिम, कोरियोग्राफर अनुराधा अयंगर के साथ, 'जादू तेरी नज़र' गाने पर अभिनय से सभी को मंत्रमुग्ध कर देंगे।
इनोवेटिव कोरियोग्राफी और कहानी कहने से प्रभावित होकर जज फराह खान ने कहा, बहुत शानदार! जब मैंने आपका पहनावा देखा, तो मुझे लगा कि आप 'ओम शांति ओम' पर काम कर रहे हैं, लेकिन आपने भूमिकाओं को पूरी तरह से उलट दिया, और शोएब, आपने जो डबल प्रोस्थेटिक्स पहना था, वह कुछ ऐसा था जो मैंने पहले कभी नहीं देखा था। उसके ऊपर, आपने मास्क लगा रखा था। इस पूरे एक्ट को एक बार में करना हैरान कर देने वाला है। यहां तक कि जूही भी हैरान हो गयी।
प्रेम
वार्ता
image