Sunday, Dec 15 2024 | Time 01:51 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


पवन कल्याण की फिल्म 'ओजी' 27 सितंबर को होगी रिलीज

मुंबई, 06 फरवरी (वार्ता) दक्षिण भारतीय सिनेमा के जानेमाने अभिनेता पवन कल्याण की आने वाली फिल्म ओजी 27 सितंबर को रिलीज होगी।
गैंगस्टर ड्रामा 'ओजी' में पवन कल्याण मुख्य भूमिका में हैं, जबकि इमरान हाशमी खलनायक की भूमिका में हैं।सुजीत द्वारा निर्देशित फिल्म 'ओजी' 27 सितंबर, 2024 को दुनिया भर में स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
डीवीवी एंटरटेनमेंट ने फिल्म ओजी के एक पोस्टर का अनावरण किया, जिसमें पवन कल्याण एक कार के बगल में खड़े हैं, उनके हाथ में गर्म चाय का गिलास है और कैप्शन लिखा है 'वे उन्हें बुलाते हैं' ओजी। कैप्शन में लिखा है, “#ओजी 27 तारीख को आएगा। सितंबर 2024 #वेकॉलहिमओजी”
सुजीत द्वारा निर्देशित और डीवीवी एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले डीवीवी दानय्या द्वारा निर्मित 'ओजी' में थमन एस का संगीत है। इस फिल्म में प्रकाश राज, प्रियंका मोजन, अर्जुन दास और श्रिया रेड्डी की भी अहम भूमिका है।
प्रेम
वार्ता
image