Monday, Sep 9 2024 | Time 03:19 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


'सेक्शन 108' में वकील की भूमिका में नजर आएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

मुंबई, 13 फरवरी (वार्ता) बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी आने वाली फिल्म 'सेक्शन 108' में वकील की भूमिका में नजर आएंगे।
'सेक्शन 108' का निर्देशन रसिख खान ने किया है और यह फिल्म सिनेमावाला प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन ने बीमा क्लेम करने वाले वकील ताहूर खान की भूमिका निभाई है।'सेक्शन 108' के निर्माताओं ने बताया कि यह फिल्म एक मनोरम सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है, जिसमें नवाजुद्दीन एक बार फिर प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ अपने बहुमुखी अभिनय कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
इस फिल्म में अरबाज खान, रेजिना कैसेंड्रा,आसिफ खान, रूमी खान, सानंद वर्मा, अलीशा ओहरी और सहर्ष कुमार शुक्ला भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
प्रेम
वार्ता
image