राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Feb 13 2024 10:42AM 'भूल-भुलैया 3' में हुई विद्या बालन की एंट्रीमुंबई, 13 फरवरी (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन फिल्म 'भूल-भुलैया 3' में काम करती नजर आयेंगी। फिल्म भूल भुलैया में विद्या बालन ने अहम भूमिका निभायी थी। भूल भुलैया 2 में विद्या बालन ने काम नही किया।'भूल-भुलैया 3' में विद्या बालन की एंट्री हो गयी है।कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर बताया कि भूल भुलैया 3 में विद्या बालन की एंट्री हो गई है। कार्तिक आर्यन ने कैप्शन में लिखा,'और ये हो रहा है... ऑरिजनल मंजूलिका की दोबारा भूल भुलैया की दुनिया में एंट्री हो चुकी है। विद्या बालन का स्वागत करते हुए सुपर थ्रिल महसूस कर रहा हूं।'कार्तिक आर्यन के इस पोस्ट के बाद विद्या बालन ने सोशल मीडिया पर लिखा, मेरे ढोलना... आ रही है वापस, आपकी मंजुलिका, इस बार रूह बाबा कार्तिक आर्यन के साथ।प्रेमवार्ता