राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Feb 15 2024 5:52PM जी 2 में नजर आयेंगे इमरान हाशमीमुंबई, 15 फरवरी (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी फिल्म जी 2 में काम करते नजर आयेंगे। इमरान हाशमी दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता अदिवि सेष की फिल्म जी 2 में नजर आने वाले हैं। जी 2 अदिवि सेष की गोदाचारी का रीमेक है।फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने इमरान हाशमी को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि वह अदिवि सेष की फिल्म जी 2 में दिखाई देंगे। तरण आदर्श ने अपनी पोस्ट में लिखा कि इमरान हाशमी स्पाई-थ्रिलर जी 2 में अदिवि सेष के साथ जुड़े हैं, जो गुडाचारी का सीक्वल है। इस फिल्म में बनिता संधू मुख्य अभिनेत्री होंगी। जी 2 इस पैन-इंडिया फिल्म रहेगी, जिसका निर्माण टीजी विश्व प्रसाद, अभिषेक अग्रवाल और एके एंटरटेनमेंट्स द्वारा किया गया है, जबकि निर्देशन विनय कुमार सिरिगिनेडी हैं।प्रेमवार्ता