Wednesday, Jan 22 2025 | Time 04:09 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


शुभी शर्मा एवं यश कुमार की फिल्म घरवाली बाहरवाली 3 की शूटिंग शुरू

मुंबई, 17 फरवरी (वार्ता) भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री शुभी शर्मा एवं अभिनेता यश कुमार की आने वाली फिल्म घरवाली बाहरवाली 3 की शूटिंग शुरू हो गयी है।
घरवाली बाहरवाली 3 के निर्माता और निर्देशक अजय श्रीवास्तव हैं। इस फिल्म को लेकर निर्देशक अजय श्रीवास्तव एवं यश कुमार ने कहा कि जब घरवाली बाहरवाली बनी थी, और फिल्म को लोगों ने खूब सराहा था। उसी वक्त हमने इसके सीक्वल के निर्माण का भी फैसला किया था जो शुभ घड़ी आ गई है और हम इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। एक बार फिर से हमारी इस फिल्म की कहानी फैमिली प्रो है और इसमें लोगों को संस्कार, व्यवहार और इमोशन के साथ एक हेल्दी मनोरंजन मिलने वाला है। फिल्म की कहानी पर ज्यादा अभी बात नहीं की जा सकती लेकिन इसके हाइलाइट्स ऐसे होने वाले हैं जो आपको फिल्म के प्रति आकर्षित करेंगे। उन्होंने कहा कि एक बार फिर से हम एक समर्पित टीम के साथ अपनी नई फिल्म पर काम कर रहे हैं। मुझे लगता है कि यह फिल्म भी पहली फिल्म की अपेक्षा लोगों में ज्यादा पसंद की जाएगी।
वहीं शुभी शर्मा ने कहा कि यह फिल्म मेरे लिए कई मायनों में खास है। सबसे पहले की इस फिल्म में मेरा किरदार बेहद दमदार है और मैं अपने किरदार को लेकर बेहद उत्साहित हूं। दूसरी बात यह भी है कि इन दोनों भोजपुरी में कई अच्छी फिल्में बन रही हैं उनमें से जो स्क्रिप्ट मुझे पसंद आती है मैं उसे हां करने में देर नहीं लगती। घरवाली बाहरवाली 3 लोगों को अपनेपन का फील देगी। और मैं समझती हूं कि यह फिल्म हर कोई अपने घर परिवार में या फिर दोस्तों के साथ मिलकर देख सकेंगे। गीत संगीत और संवाद बेहद सुग्राही है। मैं अपील करुंगी कि जब यह फिल्म रिलीज हो तो आप सभी जरूर इसे देखें और अपना प्यार एवं आशीर्वाद दें।
उल्लेखनीय है कि अजय श्रीवास्तव निर्मित और निर्देशित फिल्म घरवाली बाहरवाली 3 के लेखक संजय राय हैं, जबकि फिल्म में यश कुमार और शुभी शर्मा के साथ गरिमा दीक्षित ,नीलम पांडेय, जयप्रकाश सिंह, धनंजय सिंह और रविकांत यादव भी प्रमुख भूमिका में दिखेंगे।
प्रेम
वार्ता
More News
महाराष्ट्र: कांग्रेस 25 जनवरी को राज्यव्यापी विरोध करेगी प्रदर्शन

महाराष्ट्र: कांग्रेस 25 जनवरी को राज्यव्यापी विरोध करेगी प्रदर्शन

21 Jan 2025 | 10:58 PM

मुंबई, 21 जनवरी (वार्ता) महाराष्ट्र कांग्रेस चुनाव आयोग के कार्यों के खिलाफ और 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोकतंत्र और मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए राज्य भर में विरोध मार्च आयोजित करेगी। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

see more..
न्यायमूर्ति आलोक अराधे ने बम्बई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली

न्यायमूर्ति आलोक अराधे ने बम्बई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली

21 Jan 2025 | 10:56 PM

मुंबई, 21 जनवरी (वार्ता) तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आलोक अराधे ने मंगलवार को बंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।

see more..
image