राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Feb 20 2024 10:54AM अप्रैल में शुरू हो सकती है टाइगर वर्सेज पठान की शूटिंगमुंबई, 20 फरवरी (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान और सलमान खान की आने वाली फिल्म टाइगर वर्सेज पठान की शूटिंग अप्रैल में शुरू हो सकती है। यशराज बैनर की स्पाय यूनिवर्स की फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' को लेकर लंबे समय से चर्चा है। इस फिल्म में शाहरूख खान और सलमान खान की मुख्य भूमिका होगी।शाहरुख खान-सलमान खान स्टारर फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' की शूटिंग में इसलिए देरी हो रही है, क्योंकि मेकर्स इस फिल्म की स्क्रिप्ट को रिफाइन कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि शाहरूख खान और सलमान खान दोनों ने ही फिल्म के लिए अपनी-अपनी डेट्स कमिट कर दी हैं और अब जल्द ही यह फिल्म फ्लोर पर आने वाली है।इस फिल्म के जरिये लंबे अरसे के बाद शाहरूख-सलमान एक साथ फुल फ्लेज फिल्म करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि टाइगर वर्सेस पठान की शूटिंग अप्रैल में शुरू हो जाएगी। टाइगर वर्सेस पठान का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे।प्रेमवार्ता