राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Feb 20 2024 8:02PM सलमान खान को लेकर शेर खान बनायेंगे सोहैल खानमुंबई, 20 फरवरी (वार्ता) बॉलीवुड फिल्मकार सोहैल खान अपने भाई सलमान खान को लेकर फिल्म शेर खान बनाने जा रहे हैं। सोहैल खान ने वर्ष 2012 में सलमान खान को लेकर फिल्म ‘शेर खान’ की घोषणा की थी।इतने सालों से ठंडे बस्ते में पड़ी फिल्म ‘शेर खान’ फ्लोर पर जाने वाली है।सोहल खान ने बताया कि वह फिल्म शेर खान को अगले साल तक फ्लोर पर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। सोहैल वर्ष 2025 में इस फिल्म पर काम करना शुरू करेंगे और इसे नई और अपडेटेड टेक्नोलॉजी के साथ बनाएंगे। सोहैल खान ने बताया कि वीएफएक्स ऐसा एरिया है, जो टेक्नोलॉजीके दौर में तेजी से बदल रहा है। हर बार हम ‘शेर खान’ की स्क्रिप्ट पूरी कर लेते थे, लेकिन इसी बीच मैं जब भी कोई मार्वल फिल्म देखता तो लगता था, कि ये मैंने क्या ही लिखा है, मुझे ऐसा लगता था कि जब तक ये फिल्म आएगी. तब तक इसकी स्टोरी पुरानी हो जाएगी।फिल्म शेर खान में सलमान खान जोरदार एक्शन करते नजर आएंगे।प्रेमवार्ता