Monday, Jan 13 2025 | Time 18:52 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


हर्ष उपाध्याय और प्रणव वत्स का जय जय राम रिलीज़

मुंबई, 22 फरवरी (वार्ता) भगवान श्रीराम चन्द्र की जयजयकार करता हुआ भजन जय जय राम रिलीज़ हो गया है ।
भजन जय जय राम प्रणव वत्स ने लिखा है और संगीत कम्पोजिशन हर्ष उपाध्याय ने दिया है। इस भजन का कोरसराहुल चिटनीस, विवेक नाइक, सन्तोष बोटे, और सागर लेले ने गाया है। इस भजन में प्रयुक्त अतिरिक्त पंक्तियों को श्रुति शुक्ला ने कलमबद्ध किया है।
वाइब म्यूजिक और एंटरटेनमेंट प्रेजेंट्स हर्ष उपाध्याय और जय मवानी द्वारा निर्मित इस भजन का वोकल सुकृति भारद्वाज और जय मवानी ने डिजाइन किया है। भजन जय जय राम के यूट्यूब के रिलीज टॉपिक चैनल पर सुना जा सकता है ।
प्रेम
वार्ता
image