राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Feb 28 2024 11:23PM महाराष्ट्र के ठाणे जिले में झुग्गी बस्ती में आग, एक की मौत, कई झुलसेमुंबई, 28 फरवरी (वार्ता) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भयंदर में बुधवार को एक झुग्गी बस्ती में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य झुलस गए। खबरों के मुताबिक, भयंदर (पूर्व) के आजाद नगर झुग्गी इलाके में आज तड़के आग लग गई। आग को बुझाने के लिए कम से कम 24 दमकल गाड़ियां और लगभग 134 दमकलकर्मी लगे हुए थे। दमकलकर्मियों ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने और बचाव अभियान के दौरान दीपक चौरसिया उर्फ पप्पू (42) नामक व्यक्ति की जलने से मौत हो गई। वहीं दो बच्चों सहित पांच लोग और शिवाजी सावंत, संतोष पाटिल और हितेश सहित तीन अग्निशमन कर्मी झुलस गए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रकाश बोराडे ने बताया कि सैकड़ों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।संपत्ति के बड़े नुकसान की खबर है, क्योंकि आग में लगभग 50 झोपड़ियां, कई स्क्रैप गोदाम और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान जलकर खाक हो गए।हालांकि सटीक कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन बताया जाता है कि आग शॉर्ट-सर्किट के कारण एक स्क्रैप गोदाम से लगी और पूरे इलाके में फैल गई। जोरदार धमाकों की आवाजें भी सुनी गईं, जिससे यह संकेत मिलता है कि भीषण आग के पीछे गैस सिलेंडर विस्फोट एक संदिग्ध कारक था।संतोष वार्ता