राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Apr 29 2024 9:55AM अनुपम खेर ने 300 साल पुराने देश के सबसे बड़े ‘हनुमान मंदिर’ में किये दर्शनमुंबई, 29 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता अनुपम खेर ने अहमदाबाद में 300 साल पुराने कैंप हनुमान मंदिर में दर्शन किये। अनपुम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में मंदिर की दिव्य मूर्ति की झलक दिखी। अनुपम खेर को मंदिर के अंदर प्रार्थना करते देखा जा सकता है। अनुपम खेर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, अहमदाबाद में 300 साल पुराने कैंप हनुमान मंदिर में मुख्य हनुमान जी के दर्शन किए। यहां पूजा करके मन को बहुत सुखद अनुभूति हुई, शक्ति भी मिली। आपके और आपके परिवार के लिए भी प्रार्थना की। जय हनुमान। बजरंगबली की जय। पवनसुत हनुमान की जय।प्रेमवार्ता