राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: May 13 2024 11:39PM महायुति के पक्ष में अब तक का चुनाव: महाराष्ट्र राकांपा प्रमुखमुंबई, 13 मई (वार्ता) महाराष्ट्र राकांपा (अजीत पवार) के अध्यक्ष सुनील तटकरे ने सोमवार को कहा कि राज्य में लोकसभा चुनाव के चार चरणों में मतदान सत्तारूढ़ महायुति के पक्ष में हुआ है और संकेत दिया कि महायुति को अभी समाप्त हुए चौथे चरण में अच्छे परिणाम मिलेंगे। यहां क्षेत्रीय कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन इस चुनाव में विजयी होगा। उन्होंने कहा कि वे विदर्भ, मराठवाड़ा, पश्चिमी महाराष्ट्र, कोंकण और उत्तरी महाराष्ट्र में कुछ सीटें जीतेंगे। श्री तटकरे ने कहा कि राकांपा (एपा) के अध्यक्ष अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को खडकवासला विधानसभा क्षेत्र में भारी बढ़त मिलेगी, जो 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को मिली जीत से ज्यादा हो सकती है। उन्होंने कहा कि भले ही हमने राकांपा के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ रहे हों, लेकिन हम महागठबंधन के तौर पर राज्य में अधिकतम सीटें जीतेंगे। अभय वार्ता