Monday, Sep 9 2024 | Time 13:32 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


रत्तनागिरी में भारी वर्षा: सभी स्कूल व कॉलेज रहे बंद

कोल्हापुर, 15 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र के रत्तनागिरि जिले में शुक्रवार से लगातार भारी वर्षा होने से सोमवार को सभी स्कूल, प्राथमिक स्कूल और कॉलेज बंद रहे ।
पिछले शुक्रवार से जिले में भारी वर्षा को देखते हुए जिला अधिकारी एम देवेंद्र सिंह ने आपदा प्रबंधन 2005 की धारा 25 के अंतर्गत सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का निर्देश जारी किया ।
बाढ़ के पानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी। वहीं, संगमेश्वर तहसील के कोंड़ सड़क, अंबेड़ डिंगानी कार्जुए , धामनी, कसाबा और फांसावने क्षेत्र में भी लोगों को यातायात के लिए चेतावनी जारी की।
जिला अधिकारी ने आज पूरे जिले में रेड अर्लट जारी किया। जगबुदि नदी पर पहले से ही बाढ़ का पानी ख़तरे के निशान को पार कर गया है जबकि चिपलूण में वशिष्ट नदी, ऱाजापुर में कोंडावली और लांजा में मुचकुंदी नदी भी खतरे के निशान से ऊपर हो गई है ।
सं.संजय
वार्ता
image