Monday, Sep 9 2024 | Time 21:01 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र में नासिक सेंट्रल जेल के दो अधिकारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

नासिक, 15 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र के नासिक सेंट्रल जेल के दो चिकत्सा अधिकारियों को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दोनों अधिकारी शीघ्र रिहाई के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट देने के बदले में सजा काट रहे एक बुजुर्ग कैदी से कथित तौर पर 30 हजार रुपये की रिश्वत ले रहे थे।
सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। नासिक सेंट्रल जेल के डॉ. आबिद अबू अत्तार (40) और डॉ. प्रशांत एकनाथ खैरनार (42) दो अधिकारियों को 65 साल से अधिक उम्र के एक बुजुर्ग एवं 14 साल से अधिक सजा काट चुके कैदी की रिहाई के लिए उसका फिटनेस प्रमाणपत्र जारी करने के एवज में रविवार को कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
उन्होंने कहा कि कैदी की प्रमाण पत्र के लिए पात्रता के बावजूद, दो चिकित्सा अधिकारियों ने शिकायतकर्ता के दोस्त से रिश्वत की मांग की।
एसीबी का यह ऑपरेशन पुलिस अधीक्षक शर्मिष्ठा वालावलकर, अतिरिक्त अधीक्षक माधव रेड्डी, निरीक्षक स्वप्निल राजपूत और राजेंद्र सनप, कांस्टेबल प्रभाकर गवली, प्रफुल्ल माली, कांस्टेबल संतोष गांगुर्डे के नेतृत्व में चलाया गया।
समीक्षा, उप्रेती
वार्ता
image