Monday, Sep 9 2024 | Time 14:41 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


मुंडे ने केन्द्र से फसल बीमा की समय सीमा बढ़ाने का किया आग्रह

मुंबई 15 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने सोमवार को राज्य सरकार की ओर से केंद्र सरकार को पत्र लिखकर खरीफ फसल बीमा भुगतान की समय सीमा बढ़ाने का आग्रह किया।
श्री मुंडे ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, “प्रधानमंत्री पिक बीमा योजना के तहत एक रुपये में फसल बीमा का भुगतान करने की आज (15 जुलाई) आखिरी तारीख है।”
उन्होंने लिखा, “राज्य में कई किसान हालांकि अभी भी कुछ कारणों से फसल बीमा का भुगतान करने से वंचित रहे हैं, इसलिए मैंने केन्द्र से उन्हें मौका देने के लिए फसल बीमा भुगतान की समय सीमा बढ़ाने के लिए राज्य सरकार की ओर से केंद्र सरकार को पत्र लिखा है और मैं स्वयं भी इस पर अमल कर रहा हूं।”
श्री मुंडे ने उम्मीद जताई है कि सरकार की ओर से इस पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। कृषि मंत्री ने किसानों से इस प्रक्रिया को जारी रखने का आग्रह किया।
उप्रेती.संजय
वार्ता
image