राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Jul 15 2024 7:43PM जिंदगी न मिलेगी दोबारा के प्रदर्शन के 13 साल पूरेमुंबई, 15 जुलाई (वार्ता) सुपरहिट फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा के प्रदर्शन के 13 साल पूरे हो गये हैं। जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा में ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। यह फिल्म 15 जुलाई 2011 को प्रदर्शित हुयी थी। फिल्म ने अपनी रिलीज के 13 साल पूरे कर लिए। इस बीच फरहान अख्तर ने इस खास मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर पर्दे के पीछे की तस्वीरें शेयर करके ' जिंदगी न मिलेगी दोबारा ' की 13वीं सालगिरह मनाई है। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में फरहान ने फिल्म की याद ताजा करते हुए फोटो के साथ कैप्शन लिखा, जिंदगी न मिलेगी दोबारा रिलीज हुए 13 साल हो गए.. निश्चित रूप मैं भी उन भाग्यशाली लोगों में से एक हूं, जिन्होंने इसे साथ मिलकर बनाया। इस क्रू को याद करता हूं .. अपने ब्वॉयज को याद करता हूं।प्रेमवार्ता