Monday, Sep 9 2024 | Time 13:33 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


हर तरह का किरदार निभाना चाहती है तृप्ति डिमरी

नई दिल्ली, 15 जुलाई (वार्ता) बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री तृप्ति डिमरी फिल्मों में हर तरह का किरदार निभाना चाहती है।
तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बैड न्यूज' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म बैड न्यूज में तृप्ति डिमरी के साथ विक्की कौशल और एमी विर्क
की भी अहम भूमिका है।
तृप्ति डिमरी ने कहा, विक्की कौशल और एमी विर्क के साथ काम करना मेरे लिए मुश्किल था, क्योंकि वे बहुत प्रतिभाशाली कलाकार हैं और उनकी कॉमिक टाइमिंग भी बहुत अच्छी है। यह मेरे लिए मुश्किल था, लेकिन यह सीखने का एक अच्छा अनुभव था। मुझे लगता है कि जीवन में मैं एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी और हर तरह की भूमिकाएं करना चाहूंगी।
तृप्ति डिमरी ने कहा, मैंने हमेशा से ही ड्रामा फिल्‍मों में काम किया है, लेकिन मुझे लगता है कि एक कलाकार के तौर पर अलग-अलग चीजें करते रहना और खुद को चुनौती देते रहना बहुत जरूरी है। मुझे कॉमेडी शुरू से ही थोड़ी मुश्किल लगती है।
प्रेम
वार्ता
image