Monday, Sep 9 2024 | Time 19:45 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


कांग्रेस ने आईएएस अधिकारी पूजा के खिलाफ ईडी जांच की मांग की

मुंबई, 15 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र में पुणे से कांग्रेस विधायक रवींद्र धांगेकर ने सोमवार को मांग की कि रोजाना सामने आ रहे खुलासे के बाद सरकार को विवादास्पद भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की परिवीक्षाधीन अधिकारी और वाशिम की सहायक कलेक्टर पूजा खेडकर के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जांच करानी चाहिए।
श्री धांगेकर ने ईडी से जांच की मांग ऐसे समय में की है जब सुश्री खेडकर की निजी कार ऑडी-ए4 को चतुरशृंगी यातायात पुलिस विभाग की जांच लंबित रहने तक जब्त कर लिया गया है और केंद्र ने उनके खिलाफ लगे सभी आरोपों की जांच तथा उनके दस्तावेजों की जांच के लिए एक सदस्यीय समिति गठित की है।
श्री धांगेकर ने कहा,“पूजा खेडकर की भारी संपत्ति, धन और संपत्ति के प्रदर्शन से जुड़े मामलों का खुलासे को देखते हुए, ऐसा प्रतीत होता है कि पूरा खेडकर परिवार भ्रष्ट है। यह सब राजनीतिक समर्थन के बिना संभव नहीं है और इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए। अगर सरकार ईडी की जांच के माध्यम विपक्षी दलों और उनके नेताओं को निशाना बना सकती है, तो खेडकर परिवार को क्यों नहीं, जिसके खिलाफ इतना कुछ सामने आया है।”
अभय.संजय
वार्ता
image