राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Jul 16 2024 3:03PM काेल्हापुर में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं: छत्रपतिकोल्हापुर, 16 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र के कोल्हापुर से सांसद और कांग्रेस नेता शाहू छत्रपति ने मंगलवार को यहां विशालगढ़ किले के पास हाल में हुई हिंसा और दुकानों पर तोडफोड़ की कड़ी निंदा की।श्री छत्रपति ने शाहूवाड़ी तहसील में कहा, “विकासशील कोल्हापुर में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है और ऐतिहासिक विशालगढ़ किले में रविवार की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण और अप्रत्याशित थी।”सांसद की टिप्पणी उस दिन आई जब विशालगढ़ किले के पास गजपुर में तनाव व्याप्त हो गया तथा कोल्हापुर और शाहुवाड़ी पुलिस ने उन्हें और जिला कांग्रेस अध्यक्ष सतेज पाटिल को अतिक्रमण के खिलाफ मौन प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में हुए नुकसान का आकलन करने के लिए किला क्षेत्र में जाने से रोक दिया। श्री छत्रपति ने संवाददाताओं से कहा कि महाराष्ट्र सरकार को किसी भी धार्मिक समूह के प्रति पूर्वाग्रह न दिखाते हुए हिंसा पीड़ितों की तुरंत मदद करनी चाहिए।गौरतलब है कि कोल्हापुर और शाहूवाड़ी पुलिस ने हिंसा के मामले में 21 लोगों को गिरफ्तार किया और 500 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज किया है। हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने विशालगढ़ किला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज कर दी है। सोमवार शाम तक करीब 35 अवैध दुकानें तोड़ी गईं हैं।आधिकारिक सूत्राें ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किले के आसपास से अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिये हैं। इसबीच, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन के प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि हिंसा और पथराव, किले के पास दुकानों को नुकसान पहुंचाने के विरोध में एमआईएम कार्यकर्ता 19 जुलाई को कोल्हापुर में मोर्चा निकालेंगे।उप्रेती.संजय वार्ता