राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Jul 17 2024 4:37PM वायकर की जीत के खिलाफ कीर्तिकर ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटायामुंबई 17 जुलाई (वार्ता) मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के पराजित उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के के उम्मीदवार रवींद्र वायकर की लोकसभा चुनाव में जीत को बॉम्बे हाई कोर्ट में चुनौती दी है। श्री कीर्तिकर श्री वायकर से 48 वोटों के मामूली अंतर से हार गए थे। श्री वायकर को जहां कुल 4,52,644 वोट मिले, वहीं श्री कीर्तिकर को 4,52,596 वोट मिले। उच्च न्यायालय में दायर चुनाव याचिका में श्री कीर्तिकर ने मुंबई उत्तर-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से वायकर के निर्वाचन को रद्द करने का अनुरोध किया। उन्होंने अपनी याचिका में मतगणना प्रक्रिया में चूक होने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने मुंबई उत्तर-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से विधिवत निर्वाचित घोषित किए जाने का न्यायालय से अनुरोध भी किया है। श्री कीर्तिकर ने अपनी याचिका में चुनाव आयोग के अधिकारियों पर पारदर्शिता की कमी और चूक का आरोप लगाते हुए दावा किया कि उन्हें वोटों की पुनर्गणना के लिए आवेदन दायर करने की अनुमति नहीं दी गई, जो उस संबंध में वैधानिक निर्देशों की पूरी तरह से अनदेखी है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारियों ने मतगणना क्षेत्र के अंदर मोबाइल फोन के इस्तेमाल की अनुमति दी थी और प्रतिरूपणकर्ताओं (कोई व्यक्ति जो किसी अन्य व्यक्ति के बदले) को 333 वोट डालने की अनुमति दी थी। याचिका में कहा गया,“याचिकाकर्ता चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा वास्तविक मतदाताओं के स्थान पर 333 प्रतिरूपणकर्ताओं द्वारा डाले गए अमान्य वोटों के अनुचित स्वागत के साथ-साथ, गिनती प्रक्रिया से संबंधित नियमों तथा आदेशों के उल्लंघन के कारण व्यथित है, जिसने चुनाव परिणाम को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित किया है।” संजय, उप्रेतीवार्ता