राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Jul 17 2024 7:51PM मुंडे ने आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर वारकरी, भक्तों को शुभकामनाएं दींबीड, 17 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र के मंत्री और बीड के संरक्षक मंत्री धनंजय मुंडे ने आषाढ़ी एकादशी उत्सव के अवसर पर बुधवार को पंढरपुर के भगवान विट्ठल से प्रार्थना की और सभी वारकरियों और भक्तों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने प्रार्थना किया कि इस वर्ष प्रदेश में अच्छी वर्षा हो और किसान समृद्ध हों।आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर मंगलवार से ही राज्य भर के विट्ठल मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई है।अभय सैनीवार्ता