राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Jul 18 2024 2:58PM आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां हिरासत मेंमुंबई, 18 जुलाई (वार्ता) विवादों में घिरी भारतीय प्रशासनिक सेवा-प्रोबेशनरी अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा दिलीप खेडकर को पुणे में किसानों को पिस्तौल से धमकाने के आरोप में गुरुवार को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने बताया कि पुणे ग्रामीण पुलिस की एक टीम ने आज तड़के रायगढ़ के महाड शहर के एक होटल से उन्हें हिरासत में लिया। भालगांव की पूर्व सरपंच मनोरमा का लगभग एक सप्ताह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें मुलशी में कुछ किसानों को कथित तौर पर उनकी जमीन हड़पने के लिए पिस्तौल से धमकाते हुए दिखाया गया था। उसके बाद से वह ‘लापता’ थीं। पुलिस ने बताया कि उन्हें पौड ले जाया जा रहा है, जहां पिछले शुक्रवार को किसान पंढरीनाथ पासलकर ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी। इसी से जुड़े घटनाक्रम में, पुणे के पुलिस आयुक्त ने मनोरमा के पिस्तौल के लाइसेंस को रद्द करने की मांग करते हुए एक नोटिस जारी किया है।यामिनी, उप्रेतीवार्ता