राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Jul 19 2024 10:57AM आयुष्मान खुराना ने स्त्री 2 के ट्रेलर की तारीफ कीमुंबई, 19 जुलाई (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्म स्त्री 2 के ट्रेलर की तारीफ की। फिल्म ‘स्त्री 2’ वर्ष 2018 में रिलीज सुपरहिट फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल है। फिल्म ‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर, राज कुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, तमन्ना भाटिया, अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार हैं।‘स्त्री 2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। स्त्री 2 , 15 अगस्त को रिलीज होगी। आयुष्मान खुराना को फिल्म स्त्री 2 का ट्रेलर बेहद पसंद आया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्त्री 2 का ट्रेलर शेयर किया है। आयुष्मान ने लिखा, ट्रेलर बहुत शानदार है। इस पागल जनजाति को फिर से स्क्रीन पर एक साथ देखना कितना मजेदार है, पूरी टीम अद्भुत है। इसमें हॉरर, कॉमेडी और लोककथाओं का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा। प्रेमवार्ता