Monday, Sep 9 2024 | Time 21:01 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


कल्पना पटोवारी और माही श्रीवास्तव का बोल बम गाना 'सत्यम शिवम सुंदरम' रिलीज

मुंबई, 19 जुलाई (वार्ता) गायिका कल्पना पटोवारी और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव का बोल बम गाना 'सत्यम शिवम सुंदरम' रिलीज हो गया है।
भोले बाबा को समर्पित बोल बम गाना 'सत्यम शिवम सुंदरम' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस बोल बम गाने को कल्पना पटोवारी ने गया है, जो भोले बाबा में बहुत ज्यादा श्रद्धा भक्ति रखती हैं। यह गाना भोले बाबा की महिमा की बखान और बाबा धाम जाने कांवरिया पर आधारित है, जिसमें भोले बाबा की भक्तिन माही श्रीवास्तव शिवलिंग की पूजा करती हैं और फिर डमरू बजाते हुए निराले अंदाज में कांवरिया बम को अपने मन के उद्गार जाहिर करते हुए कहती है कि...'अरे बम जी हो बम जी, कि बम जी बम जी हो बम जी, कि बम जी बोलत चलिहा सत्यम शिवम सुंदरम, ये बम जी बोलत चलिहा सत्यम शिवम सुंदरम... डमरू बजावा डम डम डम डम, ये बम जी बोलत चलिहा सत्यम शिवम सुंदरम, डमरू बजावा डम डम डम डम...'
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बोल बम गाना 'सत्यम शिवम सुंदरम' निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को महन्त सिंह बलियावी ने लिखा है, जबकि संगीतकार छोटू रावत हैं। म्यूजिक सुपरवाईजर श्याम सिंह (आरा), रिकॉर्डिंग प्रभा डिजिटल स्टूडियो में किया गया है। वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, कोरियोग्राफर अनुज मौर्या, डीओपी संतोष यादव, नवीन, एडिटर प्रवीण यादव हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
प्रेम
वार्ता
image