Wednesday, Sep 11 2024 | Time 05:01 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


अक्षय कुमार ने शेयर की बशीर बद्र साहब की शायरी

मुंबई, 22 जुलाई (वार्ता )बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर बशीर बद्र साहब की शायरी शेयर की है।
अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग शुरू होने से पहले हॉलीडे का लुत्फ उठा रहे हैं। अगले महीने उनकी फ़िल्म 'खेल खेल में' रिलीज होने वाली है। इन दिनों अक्षय कुमार परिवार के साथ छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं। अक्षय कुमार ने एक खूबसूरत शायरी को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।
आंखों में रहा, दिल में उतर कर नहीं देखा...
कश्ती के मुसाफिर ने समंदर नहीं देखा!
बेवक्त अगर जाऊंगा, सब चौंक पड़ेंगे...
एक उम्र हुई, दिन में कभी, घर नहीं देखा!
जिस दिन से चला हूं, मेरी मंजिल पे नजर है...
आंखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा!
ये फूल मुझे कोई विरासत में मिले हैं?
तुमने मेरा कांटों भरा बिस्तर नहीं देखा!
यारों की मोहब्बत का यकीन कर लिया मैंने...
फूलों में छुपाया हुआ खंजर नहीं देखा!
अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, हॉलीडे पर हूं और कुछ शायरी पढ़ने का मन किया। बशीर बद्र साहब की यह बेहतरीन शायरी मिली। क्या खूब लिखा है।
प्रेम
वार्ता
image