Saturday, Sep 14 2024 | Time 09:06 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र में आरक्षण मुद्दे पर पवार ने शिंदे से की मुलाकात

मुंबई 22 जुलाई (वार्ता) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-एसपी(राकांपा-एसपी) अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की।
दोनों नेताओं ने सह्याद्री गेस्ट हाउस में देर तक चली बैठक में मराठा आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा की।
श्री पवार ने सरकार की ओर से मराठा कोटा नेता मनोज जरांगे-पाटिल और ओबीसी नेता लक्ष्मण हेके को दिये गये आश्वासन की मुख्यमंत्री से जानकारी मांगी। बताया गया है कि मुख्यमंत्री ने श्री पवार से इस बारे में मार्गदर्शन मांगा है कि आरक्षण को लेकर मराठा और ओबीसी समुदायों के बीच मुद्दों को सुलझाने के लिए भविष्य में क्या कदम उठाए जाने चाहिए। कुछ दिन पहले राज्य सरकार ने आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, लेकिन महा विकास अघाड़ी(एमवीए) के नेताओं ने इस बैठक में भाग नहीं लिया। सत्तारूढ़ महायुति (महागठबंधन) ने इसके लिए एमवीए नेताओं की आलोचना की और आरोप लगाया कि श्री पवार के अनुरोध पर वे बैठक में शामिल नहीं हुए।
कुछ दिन पहले ही राज्य के कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल ने श्री पवार से मुलाकात की थी और उनसे आरक्षण मुद्दे पर उत्पन्न तनावपूर्ण स्थिति को शांत करने के लिए पहल करने का अनुरोध किया।
इस बीच संबंधित घटनाक्रम में मराठा कार्यकर्ता जरांगे-पाटिल की तबीयत बिगड़ने के बाद उनके अनशन स्थल पर डॉक्टरों की एक टीम पहुंच गयी है।
अशोक
वार्ता
image