राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Jul 24 2024 11:17AM सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग शुरूमुंबई, 24 जुलाई (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की शूटिंग स्कॉटलैंड में शुरू हो गयी है। वर्ष 2012 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल बनाया जा रहा है। सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग स्कॉटलैंड में शुरू हो गयी है। इस फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त और मृणाल ठाकुर की मुख्य भूमिका होगी।इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा कर रहे हैं। फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के सेट से मृणाल ठाकुर की एक फोटो सामने आई है। फोटो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां बारात का सीक्वेंस शूट किया जा रहा है।मृणाल पंजाबी कुड़ी के लुक में बारात में ढ़ोल बजाकर डांस करती नजर आ रही हैं। उनके साथ में कई और डांसर्स भी मौजूद हैं। कहा जा रहा है इस फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड में 50 दिनों तक चलेगी।प्रेमवार्ता