Monday, Sep 9 2024 | Time 13:09 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


प्रदीप पांडेय चिंटू और हर्षिका पूनाचा का रोमांटिक गाना 'प्यार की वैलिडिटी' रिलीज

मुंबई, 24 जुलाई (वार्ता) भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और अभिनेत्री हर्षिका पूनाचा का रोमांटिक गाना 'प्यार की वैलिडिटी' रिलीज हो गया है।
रोमांटिक गाना 'प्यार की वैलिडिटी' को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। यह वीडियो सांग भोजपुरी फिल्म 'सजन रे झूठ मत बोलो' का है। जिसके वीडियो में प्रदीप पांडेय चिंटू और हर्षिका पूनाचा नजर आ रही हैं। यह सांग डांस क्लब में फिल्माया गया है।
रोमांटिक सांग 'प्यार की वैलिडिटी' को पवन परदेसी और खुशबू तिवारी केटी ने गाया है। इसके संगीतकार मधुकर आनंद हैं। सत्या सावरकर ने इस गीत को लिखा है। फिल्म सजन रे झूठ मत बोलो का निर्माण ज्योति देशपांडे, अभय सिन्हा और टीनू वर्मा ने किया है, जबकि निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं। इस फिल्म का म्यूजिक राईट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
प्रेम
वार्ता
image