राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Jul 24 2024 6:25PM विक्की कौशल की फ़िल्म 'मसान' की रिलीज के नौ साल पूरेमुंबई, 24 जुलाई (वार्ता )बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशलकी फ़िल्म 'मसान' की रिलीज के नौ साल पूरे हो गए हैँ।विक्की कौशल ने वर्ष 2015 में प्रदर्शित फ़िल्म मसान से अभिनेता के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। आज ही के दिन (24 जुलाई) विक्की की पहली फिल्म मसान ने बड़े पर्दे पर दस्तक दी थी। फिल्म की रिलीज के नौ साल पूरे होने पर विक्की कौशल ने खास अंदाज में इसका जश्न मनाया है।विक्की कौशल ने फ़िल्म मसान की एक तस्वीर साझा की। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, नौ साल...शुक्रिया नीरज घेवाण।फिल्म मसान में विक्की ने एक ऐसे युवक का किरदार निभाया था जो अपने निजी त्रासदी से निकले की कोशिश कर रहा है। इस फिल्म के ज्यादातर दृश्य वाराणसी के घाटों पर फिल्माए गए हैं। इस फिल्म में उनके साथ ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी भी नजर आए थे।प्रेमवार्ता